Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपीएनबी में लूटकांड में बड़ा खुलासा: सात दोस्तों ने रेस्तरां खोलने के...

पीएनबी में लूटकांड में बड़ा खुलासा: सात दोस्तों ने रेस्तरां खोलने के लिए डाली थी डकैती, मामा के साथ अक्सर बैंक जाता था सरगना

गाजियाबाद के नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक में हथियारों के बल पर 11.81 लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बैंक लूट का सरगना आदर्श नगर नंदग्राम निवासी रोबिन है। रोबिन ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में रोबिन ने बताया कि उसके परिवार के करीब ढाई लाख रुपये उसके खाते में पड़े थे जो खर्च हो गए। उन्हें पूरा करने और रेस्टोरेंट खोलने के सपने को पूरा करने के लिए उसने लूट की वारदात की। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से आठ लाख रुपये, हथियार और बाइक बरामद की है। गिरोह के बदमाश एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे। एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। आईजी ने बताया कि लूट का पर्दाफाश करने में लगी टीमों को सूचना मिली की कुछ संदिग्ध राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नंदग्राम निवासी रोबिन शिवाच व हिमांशु उर्फ मोनी के रूप में हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अन्य आरोपी नंदग्राम निवासी राजा उर्फ यश त्यागी, पवन, मनीष त्यागी और गौरव उर्फ डैनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार बदमाश रोहन सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वारदात के समय तीन बदमाश खड़े थे बैंक के आसपास
पूछताछ में सामने आया कि लूट की वारदात करने के लिए रोबिन, हिमांशु उर्फ मोनी, राजा उर्फ यश त्यागी और राहुल उर्फ रोहन बैंक के अंदर गए थे। जबकि पवन, मनीष और गौरव उर्फ डैनी बैंक के आसपास खड़े होकर नजर रखे हुए थे। वह बाइक अपने दोस्त से मांगकर लाए थे। लूट की वारदात कर वह अलग-अलग रास्तों से भाग गए।
सरगना अपने मामा के साथ अक्सर जाता था बैंक
पूछताछ में रोबिन ने बताया कि उसके मामा का खाता पीएनबी की इसी शाखा में है। वह अक्सर रुपये जमा करने अपने मामा के साथ बैंक में जाता था। वहां उसने देखा कि सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता और आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। उसने बताया कि उसे रुपये की जरूरत भी थी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की।
बैंक अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच में बैंक की लापरवाही भी सामने आई है। इसमें सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई है। इसमें बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
कोई 12वीं फेल तो किसी ने की थी स्नातक की पढ़ाई
स्वाट टीम प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि फरार बदमाश रोहन एक कंपनी में कैब चलाता था। रोबिन उसकी कैब में कभी बैठा था तभी से उनके बीच दोस्ती हुई। रोहन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सदस्यों में कोई 12 वीं फेल है तो किसी ने स्नातक की हुई है।
आईजी ने टीम को दिया एक लाख का इनाम
बैंक लूट की घटना के बाद पर्दाफाश करने के लिए एसपी सिटी, क्राइम ब्रांच, एसओजी, नंदग्राम थाना पुलिस लगी थी। घटना का पर्दाफाश होने पर आईजी ने टीम को एक लाख रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments