बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में डीआरडीओ के कोविड हॉस्पिटल से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा । इस मौके आकाश रावत , मंजुल राणा ,हरीश राणा , भावना कविता शर्मा, संजय पांडे, चंपा बिष्ट, दिलिप कुमार, अवतार भंडारी , हिमानी ,पंकज सिंह नेहा मेर , संध्या ,दलीप हंसा पारूल भरत, राधा जीशान , अनीता ,लीला योगेश, राहुल ,गोविंद दीक्षा,खुशी,मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, खिला,कैलाश, मनोज अधिकारी,रघुबर दत्त मौजूद रहे।