नैनीताल: नैनीताल के भुटिया बैंड क्षेत्र के जंगल में आग लग गई स्थानीय लोगों के द्वारा जंगल में आग लगने की सूचना तत्काल 112 के माध्यम से वन विभाग और दमकल कर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के द्वारा करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर जंगल में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों के द्वारा जंगल में लगी आग को नियंत्रित कर लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर दर्जनभर से अधिक आवासीय घर व तिब्बती समुदाय का बौद्ध मंदिर भी है। अगर जंगल में लगी आग फैलती तो कई घरों को आग अपनी चपेट में ले सकती थी। जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया कि उन्हें जंगल में लगी आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग ने त्वरित रूप से मिनी फायर टेंडर के माध्यम से जंगल में लगी आग पर काबू पाया इस दौरान अमरसिंह अधिकारी,विपिन बडोला,विक्रांत सिंह, जीतेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नैनीताल के भोटिया बैंड क्षेत्र के जंगलों लगी आग
RELATED ARTICLES