Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डनैनीताल के अधिकतर होटल पैक

नैनीताल के अधिकतर होटल पैक

नैनीताल। यदि आप अगले हफ्ते सप्ताहांत में नैनीताल आ रहे हैं तो पहले यहां के होटलों के बारे में जान लें। कहीं ऐसा न हो कि नैनीताल पहुंचने के बाद आपको यहां होटलों में कमरे ही न मिलें। ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिए नैनीताल के अधिकतर होटल पैक हो चुके हैं। दूसरी ओर नैनीताल के आसपास के पर्यटक स्थलों में अभी होटलों के पैक होेने जैसी स्थिति नहीं है। इस बार 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच तीन छुट्टियां पड़ रही हैं। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती और बैशाखी का अवकाश है, जबकि 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 16 अप्रैल को शनिवार है और उस दिन पांच दिन के सप्ताह वाले प्रांतों में शनिवार का अवकाश रहता है, जबकि 17 अप्रैल को ईस्टर के अलावा रविवार भी है।
ऐसे में सैलानियों ने अभी से चार दिनों के लिए नैनीताल के होटलों मे एडवांस बुकिंग कर ली है। नगर के प्रमुख होटल व्यवसायी राज गुप्ता बताते हैं कि अगले सप्ताहांत के लिए उनके सभी होटल पैक हो चुके हैं। अब भी उनके पास एडवांस बुकिंग आ रही हैं, जिसे वह दूसरे होटलों को दे रहे हैं। एक अन्य होटल व्यवसायी आलोक साह का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में पारा लगातार चढ़ रहा है और गर्मी से लोग परेशान हैं। तीन चार दिन की छुट्टियां एक साथ होने के कारण 15 से 17 अप्रैल के बीच नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा होने की उम्मीद है। गर्मी बढ़ने के साथ ही नैनीताल में सैलानियों की आवक बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से पर्यटक सीजन के लिए की गई तैयारियों का लाभ उसे मिलना शुरू हो गया है। सीजन शुरू होने से पहले ही निगम के कुमाऊं भर में स्थित अधिकतर पर्यटक आवास गृह अप्रैल के शेष दिनों के लिए एडवांस में पैक हो चुके हैं। मई-जून के लिए भी पर्यटक आवास गृहों को खूब बुकिंग मिल रही है। इससे निगम के अधिकारी खासे उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार गर्मियों में कुमाऊं मंडल में खूब सैलानी उमड़ेंगे। कुमाऊं मंडल में निगम के 46 पर्यटक आवास गृह हैं जिनमें से अधिकतर निगम को अच्छा राजस्व देते हैं जबकि कुछ गिने चुने पर्यटक आवास गृह घाटे में जाते हैं। पिछले वर्षों के दौरान निगम प्रशासन ने अपने आवास गृहों में रंग रोंगन करते हुए वहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। यही नहीं निगम पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार भी कर रहा है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल महीने के लिए अधिकतर टीआरसी में 50 फीसदी से अधिक कमरे अभी से बुक हो चुके हैं, जबकि मई जून के लिए भी एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है। एडवांस बुकिंग कराने वालों में दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात, कोलकाता और मुंबई के सैलानियों की संख्या अधिक है। हाल तक तो बाहर के सैलानी निगम की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन बुकिंग करा लेते थे लेकिन अब दिल्ली मुंबई समेत कई बड़े शहरों में निगम ने निजी क्षेत्र की ट्रैवल्स एजेंसियों से भी बुकिंग को लेकर करार किया है जिसका लाभ भी निगम को मिल रहा है।
मुक्तेश्वर और नैनीताल टॉप पर
नैनीताल। देश के विभिन्न प्रांतों के सैलानियों को कुमाऊं में नैनीताल और मुक्तेश्वर सबसे अधिक पसंद हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि निगम के पर्यटक आवास गृहों में चल रही एडवांस बुकिंग में सैलानी सबसे अधिक कमरों की मांग इन्हीं दो स्थानों के लिए कर रहे हैं, जबकि उसके बाद भीमताल, नौकुचियाताल, कौसानी, चौकोड़ी, बिनसर और जागेश्वर आदि स्थान शामिल हैं।
कोट
कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तक पर्यटक गतिविधियां ठप रहीं लेकिन इस बार निगम के पर्यटक आवास गृहों में हो रही पूछताछ से लगता है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कुमाऊं में कहीं अधिक पर्यटक पहुंचेंगे। अप्रैल के लिए निगम के अधिकतर टीआरसी 50 फीसदी से अधिक अभी से पैक हो चुके हैं। मई-जून के लिए भी एडवांस बुकिंग लगातार हो रही है। – एपी वाजपेयी महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments