काशीपुर। सेना के बताए जा रहे हेलीकाप्टर ने एक खेत के बीच से गुजर रही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की। करीब 15 मिनट बाद हेलीकाप्टर ने यहां से उड़ान भर ली। हेलीकाप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मोबाइल से वीडियो और फोटोग्राफी की। कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नंबर दो में बृहस्पतिवार को हेलीकाप्टर एकाएक काफी नीचे मंडराने लगा। हेलीकाप्टर ने एक खेत के बीच से होकर गुजर रही सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग की। गांव में गेहूं के खेत के पास सड़क पर अचानक उतरे हेलीकाप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच दूसरा हेलीकाप्टर गांव के ऊपर काफी नीचे मंडराने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव के पास स्थित गेहूं के खेतों के बीच उतरे हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। लगभग 15 मिनट बाद हेलीकाप्टर ने दोबारा सुरक्षित उड़ान भरी। इस संबंध में हेलीकाप्टर में सवार कर्मियों ने यह नहीं बताया कि आखिर क्यों यहां इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सीओ वीर सिंह ने बताया कुंडेश्वरी क्षेत्र में सेना का हेलीकाप्टर उतरने की सूचना मिली थी। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचते हेलीकाप्टर उड़ान भर चुका था। इसलिए कोई जानकारी नहीं मिल सकी कि किन कारणों से हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
कुंडेश्वरी में सेना के हेलीकाप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग
RELATED ARTICLES