बाजपुर। संजय कॉलोनी स्थित किराने की होलसेल की दुकान पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। महिला दुकान स्वामी की कनपटी पर तमंचा लगाकर गल्ले से करीब दो लाख की नकदी लूटकर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दुकान सहित आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दुकान स्वामी टीकम गोयल के बेटे जीतन गोयल की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार दोपहर दो बजे नगर के मोहल्ला संजय कॉलोनी स्थित गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान पर बाइक सवार तीन युवक आ धमके। तीनों युवकों ने आते ही कोसी नदी खनन क्षेत्र का बताते हुए कुछ सामान खरीदने की बात कही। दुकान स्वामी महिला टीकम गोयल पत्नी स्व. सुधीर गोयल सामान उठाने लगी। इस दौरान एक बदमाश ने महिला को तमंचा दिखाकर उसकी गर्दन पकड़ने की कोशिश की। दो बदमाशों ने गल्ले से करीब दो लाख की नकदी और अन्य सामान लूट लिया। तीनों बदमाश धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर एसपी चंद्र मोहन सिंह, एसपी क्राइम हरीश वर्मा, सीओ वंदना वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने केशोवाला मोड़, दोराहा पर यूपी बार्डर सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की, लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके।
घटना के वक्त दुकान के तीनों नौकर गए थे खाना खाने
बाजपुर। गोयल एंटरप्राइजेज की स्वामी टीकम गोयल ने बताया घटना के समय वह दुकान पर अकेली थीं, जबकि दुकान पर काम करने वाले तीन नौकर दोपहर में खाना खाने गए थे। इसी समय बाइक सवार तीन युवक सामान लेने के बहाने अंदर आए। उसे अकेला देखकर तीनों अलग-अलग सामान मांगने लगे। सामान लेने अंदर गई तो एक युवक पीछे से भागकर आया और उनको पकड़ने का प्रयास किया। एक युवक के हाथ में तमंचा था। युवक गल्ले में रखी दो लाख की नकदी लेकर फरार हो गए।
क्षेत्र में 10 दिन के भीतर छह चोरी
बाजपुर। लूट की इस घटना से पहले क्षेत्र में 10 दिन के भीतर चोरी की छह घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अभी किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। 29 मार्च को बेरिया दौलत निवासी शिव गोपाल गर्ग के घर से 100000 की नकदी, आभूषण चोरी, 29 मार्च को गांव रेहटा स्थित एक स्टोन क्रशर से लोहे का सामान चोरी, 30 मार्च को गांव नंदपुर नरका टोपा से बाइक चोरी, 30 मार्च को मुड़िया कला से बाइक चोरी, 5 अप्रैल को दोराहा महेशपुर गांव में निर्माणाधीन मकान से सरिया चोरी हुई तो 7 अप्रैल की रात दोराहा स्थित एक अस्पताल में चोर घुसा। कर्मचारी के जागने पर मोबाइल लेकर चोर भाग गया।
खुलासे के लिए पांच टीमें गठित
बाजपुर। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि लूट की घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी सहित पांच टीमों का गठन किया गया है। दो टीमें सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं। एक टीम पूछताछ के लिए है। टीमों में बाजपुर कोतवाल, केलाखेड़ा, गदरपुर के थानाध्यक्ष शामिल हैं। दुकान पर नौकरी करने वाले तीनों नौकरों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जाएगा।
होलसेल की दुकान पर बदमाशों का धावा, दो लाख लूटे
RELATED ARTICLES