प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब छिटपुट मामले ही सामने आ रहे हैं। यह केस भी देहरादून व हरिद्वार तक ही सिमटते दिख रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में बीते 14 दिनों में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। इस आधार पर कहा जा सकता है कि ये जिले कोरोनामुक्त हो चुके हैं। हालांकि, आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
यहां सात दिनों से कोरोना शून्य पर
पौड़ी, अल्मोड़ा व बागेश्वर ऐसे जिले हैं, जहां सात दिनों से कोरोना शून्य पर है। इन सात दिनों में सिर्फ देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल व चंपावत में ही किसी न किसी दिन गिने-चुने मामले पाए जाते रहे। शनिवार का राज्य सरकार का हेल्थ बुलेटिन और राहत देता दिख रहा है। सिर्फ देहरादून में ही महज दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
एक्टिव केस की संख्या महज 157
2880 व्यक्तियों की जांच में दो मामलों के हिसाब से संक्रमण दर भी ना के बराबर 0.07 प्रतिशत रही। इसके सापेक्ष नौ व्यक्ति स्वस्थ हो गए। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या महज 157 रह गई है। इसमें भी 104 एक्टिव केस सिर्फ हरिद्वार में हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट भी उच्चतम स्तर पर 96 प्रतिशत के पार टिका है।
प्रदेश के तीन जिलों में 14 दिनों से कोरोना शून्य, एक्टिव केस की संख्या महज 157
RELATED ARTICLES