सहकारी बैंक भर्ती घपले को कांग्रेस उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। सोमवार को बैंक भर्ती की जांच के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल सचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। रविवार सुबह को मीडिया से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि सहकारी बैंक भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाले की संकेत मिल रहे हैं। जिस प्रकार बातें सामने आ रही है, उससे इसकी पुष्टि भी हो रही है। नौकरियों में घोटाला करना राज्य के बेरोजगारों के साथ किया गया सबसे बड़ा पाप है। सरकार इस वक्त विभागीय स्तर से जांच करा रही है। यह जांच विश्वसनीय नहीं है। इस मामले की जांच विधानसभा की संयुक्त जांच समिति की निगरानी में होनी चाहिए।गोदियाल ने कहा कि केवल सहकारी बैंक भर्ती ही एक अकेला घपला नहीं है। भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में कई बड़े अपराध किए हैं। सरकार का खनन प्रेम किसी से छिपा नहीं है। विभिन्न योजनाओं में सरकारी योजनाओं का पैसा ठिकाने लगाने का काम किया गया है।कांग्रेस एक एक कर सभी मामलों को जनता की अदालत में रखेगी। यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो कांग्रेस बड़े आंदोलन शुरू करेगी।