फोन पर महिला को ब्लैकमेल कर रहे आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि महिला से ऑनलाइन लोन लिए जाने की बात कहते हुए 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। महिला ने लोन लेने से इंकार किया तो गाली-गलौच करते हुए अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी कई। महिला ने रकम नहीं दी तो उनकी अश्लील फोटो बनाकर परिचितों को व्हट्सएप पर भेज दी। टीएचडीसी कॉलोनी निवासी महिला ने प्रकरण को लेकर पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि 28 मार्च से एक व्यक्ति उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहा है। वह 50 हजार रुपये यह कहते हुए मांग रहा है कि उन्होंने ऑनलाइन लोन लिया था। जिसका भुगतान नहीं किया है। महिला का कहना है कि उन्होंने किसी तरह लोन नहीं लिया। इसके बाद धमकी दी कि दस मिनट में पांच हजार रुपये जमा कराएं तो उनकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर देगा। परेशान महिला को इसके बाद भी आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से फोन किया। हाल में आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो बनाकर उनके परिचितों को व्हाट्सएप के जरिए भेज दी। उत्पीड़न से परेशान महिला ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपी की तलाश कर रही है।
फोन पर महिला को ब्लैकमेल करने वाले पर मुकदमा
RELATED ARTICLES