ग्राफिक एरा के छात्र को बेकाबू कार चालक ने मोहकमपुर फ्लाईओवर की सर्विस लेन में कुचल दिया। छात्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में उसका एक अन्य साथी गंभीर घायल है। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिवम शर्मा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी दिल्ली, फार्म, मियांवाला ग्राफिक एरा कॉलेज से कानून की पढाई कर रहा था। बीते गुरुवार को वह कालेज से घर वापस लौट रहा था। तभी मोहकमपुर फ्लाईओवर की सर्विस लेन में उसे बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। बाइक पर शिवम के साथ उसका दोस्त भी था। कार की टक्कर लगते ही शिवम उसके साथ घिसटता हुआ दूर तक चला गया। जबकि, दोस्त छिटककर किनारे गिर गया। दोनों को उपचार के लिए हरिद्वार रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर हालत होने पर शिवम को मसूरी रोड स्थित अस्पताल में भर्जी कराया गया। वहां पता लगा कि शिवम की किडनी में गहरी चोट आई है पेट में तीन से चार लीटर ब्लड भर गया। अस्पताल में कई घंटे तक चली सर्जरी के बाद शिवम की मौत हो गई। इसके बाद शिवम के पिता ने आरोपी कार चालक मोहन चंद्र जोशी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्राफिक एरा छात्र की एक्सिडेंट में मौत पर कार चालक पर केस
RELATED ARTICLES