देहरादून। विधानसभा चुनाव में गुटबाजी के चलते हार के आरोप लगने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हाईकमान से जांच की मांग उठाई। सोमवार को प्रीतम सिंह ने मीडिया को बताया कि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव में हार की प्रमुख वजह को गुटबाजी बताई है। कहा कि उन्होंने अब तक ना कभी गुटबाजी की और ना ही कभी ऐसा कोई बयान तक दिया है। उन्होंने गुटबाजी के आरोपों की हाईकमान से जांच की मांग उठाई है। प्रीतम ने कहा कि जब तक हाईकमान इस मामले की जांच नहीं कराता, वे संगठन में कोई दायित्व नहीं संभालेंगे। विदित है कि रविवार को कांग्रेस हाईकमान ने प्रीतम सिंह की नेता प्रतिपक्ष के पद से छुट्टी कर दी थी। इसके बाद उनके समर्थकों में अंसतोष है।
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर हार पर कलह, प्रीतम ने हाईकमान से उठाई जांच की मांग
RELATED ARTICLES