हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए सोमवार से कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलेज के मुख्य गेट पर विद्यार्थियों के आईडी कार्ड चेक किए गए। आईडी कार्ड न होने की स्थिति में फीस रसीद दिखाने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया गया। साथ ही जो विद्यार्थी बगैर आईडी कार्ड या फीस रसीद के कॉलेज आए थे उन्हें गेट से ही बाहर कर दिया गया। प्राचार्य डॉ एनएस बनकोटी ने बताया कि कॉलेज में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो विद्यार्थी आईडी कार्ड या फीस रसीद लेकर आएगा उसी को कॉलेज परिसर में दाखिल होने दिया जाएगा। रोजाना सुबह 10:30 बजे कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा और छात्र छात्राओं को कॉलेज के बाहर ही अपने वाहन खड़े करने होंगे।
एमबीपीजी: आईडी कार्ड न होने पर वापस लौटाए विद्यार्थी
RELATED ARTICLES