देहरादून। दून एकता शक्ति ट्रस्ट की ओर से मोथरोवाला धोबी घाट देहरादून स्थित स्थल पर डांडिया नाइट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना नृत्य ग्रुप से हुई। बच्चों द्वारा एक-एक करके बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दिया गया। कार्यक्रम में दून एकता शक्ति ट्रस्ट के संस्थापक सैम छेत्री ने कहा कि जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से पिछले दो सालों के दौरान त्योहारों का उत्साह थोड़ा फीका पड़ गया था, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद जब कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है, तो ऐसे आयोजन लोगों के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाएगा। ऐसे आयोजन समाज में आपसी तालमेल और भाईचारे को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत मे दून एकता शक्ति ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे वीरेंद्र पोखरियाल, विजय भट्ट, मुकेश यादव, शुभम वर्मा का अभिनंदन और आभार प्रकट किये। इस अवसर पर अध्यक्ष बीना छेत्री, मधु बिष्ट, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे वीरेंद्र पोखरियाल, विजय भट्ट, मुकेश यादव, शुभम वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने किया डांडिया नाइट का आयोजन
RELATED ARTICLES