अपनी धरोहर संस्था कुमाऊं में गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आयोजन कर रही है। 25 अप्रैल को यात्रा का शुभारंभ ध्वज पूजन के साथ बोना गांव (धरतीधार) पिथौरागढ़ से होगा। कुमाऊं के तमाम जिलों समेत देहरादून में यात्रा का भव्य स्वागत होगा। यात्रा का समापन घोड़ाखाल मंदिर में किया जाएगा।
अपनी धरोहर संस्था के जिला संयोजक श्याम सुंदर ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा पिथौरागढ़ के बोना गांव से शुरू होगी। जहां जगदीश कालौनी और बबीता मेहता यात्रा का स्वागत करेंगे। ऐसे ही अल्मोड़ा में मनमोहन चौधरी, सुरेश कांडपाल, राधिका तिवारी, बागेश्वर जिले में कैलाश अंडोला, अशोक लोहुमी, चंद्रा उपाध्याय, देहरादून में राधेश्याम ममगाई, जीवन सिंह बिष्ट, चम्पावत जिले में प्रकाश तिवारी, कल्पना धामी, ऊधमसिंह नगर जिले में रेनू उपाध्याय, एडवोकेट दिवाकर पांडे स्वागत करेंगे। नैनीताल जिले में सुनीता जोशी, रुचिर शाह, कविता जोशी, मनोज पंत, शमशेर सिंह यात्रा का स्वागत करेंगे। 04 मई को यात्रा हल्द्वानी पहुंचेगी। यहां गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 05 मई की सुबह हल्द्वानी नगर भ्रमण किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर को यात्रा नैनीताल रवाना होगी। घोड़ाखाल मंदिर में 06 मई को पूजा पाठ किया जाएगा। सोसाइटी ने लोगों ने यात्रा में शामिल होने की अपील की है। अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया, सचिव विजय भट्ट, यात्रा संयोजक प्रमोद भट्ट, मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल आदि यात्रा की तैयारी में जुटे हैं।
25 अप्रैल से होगी श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा
RELATED ARTICLES