देहरादून। इग्नू से तमाम कोर्स करने वाले जुलाई 2021 सत्र के विद्यार्थियों के लिए असाइनमेंट जमा करने की शनिवार को आखिरी तारीख है। छुट्टी के बावजूद स्टडी सेंटरों में शाम को पांच से सात बजे तक असाइनमेंट जमा हो रहे हैं। डीएवी सेंटर की कोआर्डिनेटर डा. ओनिमा शर्मा ने बताया कि स्टडी सेंटर खुला है। शनिवार तक असाइनमेंट जमा हो सकते हैं। हालांकि अभी डेट आगे बढ़ने की सूचना नहीं है। अगर होगी तो शुक्रवार या शनिवार तक इसकी सूचना आ जाएगी।