Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड24 घंटों में तमंचे के बल पर दो-दो पेट्रोल पंप में लूट,...

24 घंटों में तमंचे के बल पर दो-दो पेट्रोल पंप में लूट, रुड़की के बाद बाजपुर में लूटपाट-नकदी लेकर बदमाश फरार

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में बदमाशों ने तमंचे के बाद दो-दो पेट्रोल पंप लूट लिया। पहली घटना हरिद्वार जिले के रुड़की में हुई, जहा बदमाशों ने मैनेजर काे तमंचा दिखाकर लूटपाट की। जबकि, दूसरी घटना यूएस नगर के बाजपुर में हुई। तमंचे की नोक पर कर्मचारी को बंधक बना डकैतों ने 70 हजार की नगदी को लूट लिया। तेल डलवाने पहुंचे लोगों को देख डकैत खेतों के रास्ते फरार हो गये। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में ही पहुंचे एएसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने कर्मचारी से पूछताछ की तथा डकैतों की धरपकड़ के लिये टीमों को लगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोराहा यूपी बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप को वार्ड नंबर 4 गांधीनगर निवासी करतार सिंह ने 5 अप्रैल को ही ठेके पर लिया है। इस पंप पर दो कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई जाती है। बीते सोमवार को पंप पर धर्मवीर निवासी लखनपुर तथा रोहित निवासी सेमल लाडपुर यूपी की ड्यूटी लगी थी लेकिन रोहित छुट्टी पर चला गया था ऐसे में धर्मवीर अकेला था। रात करीब 1ः40 बजे पीछे खेत के रास्ते तीन युवकों ने प्रवेश किया उनके पास हथियार थे। एक युवक बाहर खड़ा रहा जबकि दो युवक कैबिन में दाखिल हुए तथा वहां मौजूद कर्मचारी धर्मवीर को तमंचे की नोक पर लेकर उसको बंधक बनाया तथा गल्ले में रखी करीब 70 हजार की नकदी को लूट लिया। इतने में ही तीन युवक तेल डलवाने पंप पर पहुंचे जिन्हें देख डकैत वहां से फरार हो गये। तीनों युवकों ने बंधक बने धर्मवीर को छुड़ाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा उन्होंने डकैतों की तलाश में छानबीन की लेकिन वह हाथ नहीं लगे।इसके बाद पुलिस ने धर्मवीर से पूछताछ की। एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पंप पर डकैती की सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे थे। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
जबकि, रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से करीब तीस हजार की नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में कई कोतवाली, थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बदमाश अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। भगवानपुर थाना क्षेत्र के जहाजगढ़ में साकेत कॉलोनी रुड़की निवासी नितिन गोयल का पेट्रोल पंप है।
सोमवार शाम के समय पंप के मैनेजर हरेंद्र का उनके पास फोन आया। दोनों के बीच फोन पर बात चल ही रही थी कि हरेंद्र के चिल्लाने की आवाज आयी। इसके बाद मैनेजर का फोन कट गया। कुछ देर बाद मैनेजर का दोबारा फोन पंप मालिक के पास आया। बताया गया कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments