Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाड़ के रूटों पर फिर बढ़ा माल भाड़ा

पहाड़ के रूटों पर फिर बढ़ा माल भाड़ा

डीजल की कीमत बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी हैं। परिवहन विभाग के तमाम शुल्क बढ़ाने के साथ बीमा कम्पनियों ने प्रीमियम की दरों में भी इजाफा कर दिया है। बीते दिनों ट्रक मलिकों ने सरकार से बढ़ाई गई दरों पर नियंत्रण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। फिर भी कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में नुकसान होता देख ट्रक संचालकों ने खुद ही भाड़े में ही इजाफा कर लिया है। हालांकि ट्रांसपोर्ट यूनियन की ओर से भाड़ा वृद्धि की अभी आधिकारिक सूची जारी नहीं की है, लेकिन संचालकों ने पहाड़ के रूटों पर करीब 10 फीसदी तक भाड़ा बढ़ा लिया है।
जानकारी के मुताबिक विभिन्न रूटों पर सप्लाई देने वाले ट्रकों का भाड़ा 15 से 20 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ाया गया है। इसका असर पहाड़ों में सप्लाई होने वाले राशन, सब्जियों सहित अन्य सामानों की कीमतों पर भी पड़ा है। हालांकि लोग कम भाड़े पर सप्लाई देने वाले ट्रांसपोर्टर खोज रहे हैं। इधर, यूएसनगर जिले में संचालित फैक्ट्रियों से भी ट्रक संचालकों ने 10 से 15 फीसदी भाड़ा बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में पत्र भी सौंपा है। हालांकि कम्पनियों के प्रबंधन स्तर से फैसला होने के बाद ही यहां किराये में इजाफा हो पाएगा। इससे पहले अक्तूबर माह में भी भाड़ा बढ़ाया गया था।
कहां कितना भाड़ा बढ़ा
रूट जून 2021 अक्तूबर 2021 अब
अल्मोड़ा 100 120 132
बागेश्वर 180 200 220
रानीखेत 90 100 110
पिथौरागढ़ 180 200 220
चम्पावत 170 190 209
(नोट: भाड़ा प्रति कुंतल रुपये में)
इनकी बात ::
डीजल की कीमतें बीतें कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी हैं और विभिन्न टैक्स में भी इजाफा हुआ है। यूनियन द्वारा मालभाड़े पर फैसला आगामी बैठक में लिया जाएगा। लेकिन नुकसान के बीच ट्रक मालिक व्यक्तिगत रूप से भाड़ा बढ़ाकर ले रहे हैं। – राजकुमार नेगी अध्यक्ष, देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन
व्यापारी और ट्रांसपोर्ट कारोबारी दोनों परेशान हैं। व्यापारी बढ़ा हुआ भाड़ा नहीं दे रहे हैं और डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टर नुकसान झेल रहे हैं। कुछ लोगों ने 10 से 15 रुपये भाड़ा बढ़ाया है, हालांकि इससे कोई राहत नहीं होगी। – प्रदीप सबरवाल, महामंत्री, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments