हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने बरेली डिपो के बस चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीएम कैंप कार्यालय में कार्यरत यश रायपा का आरोप है कि 19 अप्रैल को वह बरेली से बरेली डिपो की रोडवेज बस यूपी 81 डीटी 6990 में हल्द्वानी के लिए आए थे। रास्ते में कुछ गलत चीज खाने के कारण तबियत खराब होने पर वह अर्द्धचेना की अवस्था में बरेली से हल्द्वानी पहुंचे। यहां पर बस परिचालक द्वारा अर्द्धचेतना की अवस्था में बस से उतार दिया, तबियत खराब होने के कारण वह लड़खड़ा कर रोडबेज बस के सामने गिर गया। बस परिचालक और चालक द्वारा उसे सड़क पर उसी अवस्था में छोड़ कर चले गये। वह किसी तरह लड़खड़ा कर सड़क के किनारे पहुंचा। बाद में हल्का स्वास्थ्य ठीक हुआ तो घर पहुंच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक-परिचालक की इस लापरवाही से उनकी जान तक जा सकती थी, इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई अति आवश्यक है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जाएगी।
बरेली डिपो के बस चालक-परिचाक पर केस दर्ज
RELATED ARTICLES