Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डएक साल पुरानी पेंगोलिन शल्क के साथ दो तस्कर पकड़े

एक साल पुरानी पेंगोलिन शल्क के साथ दो तस्कर पकड़े

खटीमा। एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के शल्क के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। टीम ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वे पैंगोलिन शल्क बेचने नेपाल जा रहे थे।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि वन्य जीव तस्करी को रोकने के लिए सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग को निर्देश दिए गए थे। सीओ डॉ. गर्ग ने इसके लिए एसटीएफ टीम का गठन किया। बीते बृहस्पतिवार को एसटीएफ के इंस्पेक्टर एमपी सिंह व वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुमराह मार्ग से वन्य जीव तस्कर ग्राम घुसरी डोहरा थाना नानकमत्ता निवासी तोले सिंह और ग्राम मटिहा थाना नानकमत्ता निवासी अरुन कुमार को धर दबोचा। उनके कब्जे से तीन किलो सौ ग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुईं। तस्करी में प्रयुक्त बाइक सीज कर दी है।
एसएसपी (एसटीएफ) ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि पैंगोलिन शल्क करीब एक साल पुराने हैं। आरोपियों ने खटीमा के जंगल से पैंगोलिन का शिकार किया था। पैंगोलिन वन्य जीव शेडयूल-1 की श्रेणी में आता है। दोनों अभियुक्तों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में इससे पहले भी अलग-अलग मामलों में तीन पैंगोलिन और एक किलो छह सौ ग्राम शल्क बरामद किया जा चुका है। पकड़े गए तस्कर बाइक से पैंगोलिन शल्क बेचने के लिए नेपाल जा रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments