Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डनहाने के लिए गदेरे में उतरे तीन दोस्त, फोन पर बात करने...

नहाने के लिए गदेरे में उतरे तीन दोस्त, फोन पर बात करने लगा एक युवक तो आंखों से ओझल हो गए बाकी दो, मौत

रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम कोटनाली के समीप गदेरे में नहाते हुए दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सहकारी बैंक की रिखणीखाल शाखा में कार्यरत थे।
फोन पर बात करने लगा प्रशांत
रिखणीखाल सहकारी बैंक में कार्यरत कोटद्वार निवासी अनूप सिंह, रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ह्यूंदी (सिरवाणा) निवासी पंकज सिंह और हर्रावाला (देहरादून) निवासी प्रशांत शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे ग्राम कोटनाली से करीब तीन किमी आगे भैंसगड़ गदेरे पर बने पुल पर पहुंचे। तीनों दोस्त नहाने के लिए गदेरे में उतर गए। इस बीच प्रशांत किसी से फोन पर बात करने लगा, जबकि अनूप और पंकज नदी में नहाने लगे। कुछ देर बाद जब प्रशांत नदी की तरफ आया तो उसे अनूप और पंकज कहीं नजर नहीं आए।
दोनों युवकों के शव बरामद
जब दोनों का पता नहीं चला तो प्रशांत ने आसपास के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी उनकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूचना के बाद शाम छह बजे रिखणीखाल थाने से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से चलाए गए खोजी अभियान के बाद शाम सात बजे 26 वर्षीय पंकज और 30 वर्षीय अनूप सिंह के शव बरामद कर लिए गए। बताया कि दोनों युवकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
अनियंत्रित कार जंगल में घुसी, पांच घायल
वहीं नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य एक कार अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई। दुर्घटना में एक बच्ची समेत पांच सवार घायल हुए हैं। नजीबाबाद से कोटद्वार की ओर आ रही एक कार कोटद्वार में कौडिय़ा चेकपोस्ट से करीब छह किमी पहले अनियंत्रित होकर जंगल में घुस गई।
दुर्घटना में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी निवासी संतरेश, उनकी पांच वर्षीय पुत्री अंशिका, लोकमणिपुर निवासी नीतू, लकड़ीपड़ाव निवासी फरमान और आबिद घायल हो गए। इस बीच नजीबाबाद से कोटद्वार की ओर आ रहे नजीबाबाद निवासी आशुतोष चौहान की नजर घायलों पर पड़ी।
आशुतोष ने अन्य साथियों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें लेकर कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में आ गया। जहां चिकित्सालय में सभी घायलों को भर्ती कर दिया गया। घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया और तेज से कट मारते हुए उनकी कार के सामने आ गए। अचानक सामने आई कार को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक मारे और अनियंत्रित होकर सड़क से जंगल की ओर घुस गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments