नैनीताल। नगर के जंगलों में इन दिनों आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को नगर के से चार किलोमीटर दूरी पर कैलाखान के जंगलों में सुबह अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच गई। वहीं स्थानीय निवासियों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दिए जिसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में आग बुझाने का काम किया। आग लगने से कई हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए है। शनिवार को गेठिया के जंगलों में आग लग गई। वहीं रविवार को कैलाखान के जंगलों आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस दौरान वन दरोगा संतोष गिरी, हरीश आर्य, दिनेश कुमार आर्य, प्रियांशु नितिन रावत, आयुष कुमार, अंकित व रोशन आदि मौजूद रहे।
कैलाखान के जंगलों में लगी आग, वन विभाग की टीम ने बुझाई आग
RELATED ARTICLES