मेला अस्पताल के पास जंगल में आग लगने से स्वास्थ्य विभाग और अग्निश्मन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल और आक्सिजन प्लांट को आग से खतरे को देखते हुए विभाग के अधिकारी रात को ही वहां पहुंच गए और तीन दमकल वाहनों को आग बुझाने में लगा दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने से विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
मालूम हो कि मेला अस्पताल राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से सटा हुआ है। रविवार रात को करीब साढ़े आठ बजे टाइगर रिजर्व के जंगल में आ लग गई। आग मेला अस्पताल और वहां बने आक्सिजन प्लांट के पास ही लगी थी। इससे उसको खतरा पैदा हो गया था। आग लगने की सूचना मेला अस्पताल के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभा के अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनन फानन में अस्पताल परिसर पहुंच गए। फायर स्टेशन मायापुर से तीन दमकल वाहन आक्सिजन प्लांट के पास ही खड़े कर दिए गए। अस्पताल के करीब आग पहुंचते ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। अग्निश्मन अधिकारी प्रताप राणा ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इसलिए अस्पताल को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। मेला अस्तपाल के अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि आग पर जंगल में रहते ही काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को सतर्क कर दिया गया है कि यदि कहीं जंगल में दोबारा आग लगती है तो उसकी सूचना समय पर दी जाए।
आक्सिजन प्लांट के पास पहुंची आग, स्वास्थ्य विभाग की थमी सांस
RELATED ARTICLES