Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपरवल और भुड्डी में आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी, मुकदमा

परवल और भुड्डी में आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी, मुकदमा

देहरादून। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने परवल और भुड्डी गांव में आठ घर में बिजली चोरी पकड़ी है। बिना कनेक्शन के केबिल डालकर यह लोग बिजली जला रहे थे।इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि गणेशपुर बिजली घर के अवर अभियंता रणजीत सिंह ने तहरीर दी। कहा कि ऊर्जा भवन से बिजली चोरी की चेकिंग के लिए सहायक अभियंता धनंजय कुमार, हनुमान सिह रावत, निरीक्षक वचन सिंह राणा व उमा मधवाल, उपखंड अधिकारी अनुज अग्रवाल निकले। टीम उन्हें साथ लेकर नया गांव चौकी में पड़ने वाले भुड्डी और परवल गांव गई। परवल में जाकिर पुत्र नजीर, गुलवस्ता पत्नी शकील, रेशमा पत्नी सुख बहादुर, नसरीन पत्नी असलम और भुड्डी में दिलशाद अली, अकुल हुसैन, अजफल, नबाबुद्दीन के घर चोरी से बिजली का उपयोग होता मिला। सभी आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments