Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डबैजनाथ-शामा-क्वीटी एनएच बनेगा टू लेन, होगा चौड़ीकरण

बैजनाथ-शामा-क्वीटी एनएच बनेगा टू लेन, होगा चौड़ीकरण

बागेश्वर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट-कपकोट-शामा क्वीटी राष्ट्रीय राजमार्ग के 88 किमी हिस्से के चौड़ीकरण को मंजूरी दी है। सड़क टू लेन बनेगी। डीएम विनीत कुमार ने ग्रिफ, राजस्व, वन और लोनिवि के अधिकारियों को राजस्व, वन और निजी भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम ने कहा सर्वे कार्य जल्द से जल्द करें ताकि वन भूमि का प्रस्ताव केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजा जा सके। बीआरओ के कमांडेंट एमके जैन ने बताया कि बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट- कपकोट-शामा क्वीटी 88 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का टू-लेन चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत है। प्रथम चरण में बैजनाथ से बागेश्वर तक का संयुक्त सर्वे कर लिया गया है। द्वितीय चरण में बागेश्वर-कपकोट और तृतीय चरण में रामगंगा पर बनने वाले पुल के सर्वे के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने राजस्व और वन विभाग से संयुक्त निरीक्षण के लिए टीमें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। डीएम ने बागेश्वर, कपकोट के एसडीएम और डीएफओ को ग्रिफ को टीमें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बागेश्वर और कपकोट के एसडीएम को वन विभाग को दी जाने वाली क्षतिपूरक भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सीएस इमलाल, डीएफओ हिमांशु बागरी, बागेश्वर के एसडीएम हर गिरि, कपकोट के एसडीएम पारितोष वर्मा आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments