हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में गुंजन प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में सुनिधि और पोस्टर प्रतियोगिता में सोनिया धोनी प्रथम स्थान पर रहीं। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर डॉ. बीआर पंत, डॉ. सीएस नेगी, डॉ. नीलोफर अख्तर, डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. एसएस सिद्ध आदि मौजूद रहे।