समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली समाज की विशिष्ट हस्तियों को अमर उजाला आज सम्मानित करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुविख्यात पर्यावरण आंदोलनकारी चंडी प्रसाद भट्ट समेत कई गणमान्य हस्तियों को ये सम्मान प्रदान करेंगे।
अमर उजाला अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। देहरादून संस्करण के भी 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसी क्रम में उत्कृष्टता सम्मान 2022 का आयोजन होने जा रहा है। राजधानी में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सम्मान समारोह में अपने हाथों से समाज की उत्कृष्ट शख्सियतों को सम्मानित करेंगे। विख्यात पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट बतौर विशिष्ट अतिथि इस समारोह में शामिल होंगे।
उत्तराखंड के भविष्य पर होगा मंथन
कार्यक्रम में उत्तराखंड के भविष्य पर भी मंथन होगा। उत्तराखंड का दशक: (2022 से 32) और हमारी प्राथमिकताएं विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन होगा। इसमें पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, एलबीएसएनएए अकादमी के पूर्व निदेशक संजीव चोपड़ा, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. एके चतुर्वेदी, एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल आगामी दशक पर परिचर्चा के दौरान राज्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।
आशा की जा रही है कि विशेषज्ञों की इस परिचर्चा में राज्य के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक प्रबंधन, पर्यावरण और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों का अगले 10 साल का रोडमैप उभर कर आएगा।
मुख्यमंत्री धामी आज प्रदान करेंगे अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान, उत्तराखंड के भविष्य पर होगा मंथन
RELATED ARTICLES