लोहाघाट (चंपावत)। लखनऊ की कशिश ग्रामोद्योग संस्था की ओर से डिग्री कॉलेज मैदान में लगाई गई हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदर्शनी में आए व्यापारियों को शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने पीट दिया। रात में मारपीट के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अराजक तत्व फरार हो गए जबकि एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
प्रदर्शनी के संचालक जावेद खान ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे नशे में धुत पांच युवक मेला स्थल में पहुंचे और रात को झूला चलाने के लिए उन्हें धमकाने लगे। रात के वक्त झूला चलाने से मना करने पर उन्होंने व्यापारियों के साथ लाठी डंडों, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग चोटिल हो गए। मारपीट की सूचना मिलने के बाद मेला क्षेत्र से करीब दो किमी दूर रहे संचालक जावेद मेला स्थल में पहुंच गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराने के साथ मेडिकल कराया। जावेद ने कहा कि मेले के दौरान आए दिन अराजक तत्व आकर उत्पात मचा रहे हैं, उन्होंने पुलिस, प्रशासन से मेले के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि थुवामाहरा निवासी आरोपी आकाश मेहरा का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। प्रदर्शनी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को तैनात किए जाएगा। मारपीट को लेकर अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।
नशेड़ियों ने हथकरघा प्रदर्शनी में व्यापारियों से की मारपीट
RELATED ARTICLES