Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डबेगमपुर के उद्यमी बोले, जल्द की जाए सड़क की मरम्मत

बेगमपुर के उद्यमी बोले, जल्द की जाए सड़क की मरम्मत

बेगमपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र कांबोज ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी-बड़ी कंपनियां कार्य कर रही हैं। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं। क्षेत्र में सड़क, पथ प्रकाश, जलभराव आदि की समस्या बनी हुई है। 12 वर्षों में एक बार भी क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं की गई। बरसात में जलभराव के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क में गड्ढों के कारण कई बार बड़े-बड़े वाहन पलट जाते हैं। जिसके कारण भारी नुकसान होता है। सचिव एसएस भुल्लर ने बताया कि कंपनियों द्वारा सरकार को पूरा टैक्स दिया जाता है, लेकिन बदले में कोई सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी जा रही। कर्मचारियों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक रवि बहादुर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्यायों को दूर किया जाएगा। सिडकुल के मुकाबले बेगमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की हालत बहुत खराब है जो सपना पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने देखा था वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। शासन प्रशासन से वार्ता की जाएगी और इनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा इस अवसर पर अमित कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, बीएम गुप्ता, गौरव त्यागी, विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र नेगी, हिमांशु चमोली, ममतिश धीमान, दिलीप जोशी, जगमोहन, मांगेराम चौहान, कुलदीप चंदेला आदि उद्यमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments