सिडकुल-बहादराबाद मार्ग पर स्थित गंगनहर पुल की टूटी रेलिंग हादसों को न्योता दे रही है। गुरुवार शाम एक वाहन रेलिंग से नहर में गिरने से बाल-बाल बच गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगवाने की बात कही है। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र और हरिद्वार से आने वाले हजारों लोग इस पुल के होकर आवागमन करते हैं। लोग कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को बार-बार हो रहे हादसों को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन वे सुध लेने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को भी लोगों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज की। गुरुवार देर रात एक वाहन नहर में गिरने से बच गया। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग शिव कौशिक ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। संबंधित अवर अभियंता को मौके की रिपोर्ट देने को कहा है। कहा कि वह खुद भी मौके का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा की दृष्टि से टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत कराएंगे ताकि कोई हादसा न हो सके।
हितेश चौहान, प्रताप सिंह, विकास चौहान, शिवम चौहान, दीपांशु शर्मा, राजबीर कलानिया, गुड्डू नायक, हर्ष भारद्वाज, गुड्डू तिवारी, मोहित कुमार, अमन चौहान आदि ने कहा कि सिंचाई विभाग को कई बार रेलिंग लगाने के लिए मौखिक और लिखित शिकायत कर चुके हैं। सिडकुल, जिला मुख्यालय और हरिद्वार से प्रतिदिन हजारों राहगीर-अधिकारी यहां से गुजरते हैं। रेलिंग टूटने से कोई हादसा न हो इसके लिए सिंचाई विभाग को शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग उनकी सुनने को तैयार नहीं है।
गंगनहर पुल पर टूटी रेलिंग से हादसा होने का खतरा
RELATED ARTICLES