पिथौरागढ़। जिला सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में सैनिक बोर्ड की तिमाही बैठक हुई। इसमें उन्होंने भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रितों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।
सीडीओ अनुराधा पाल ने शनिवार को हुई बैठक में कहा कि जिन सड़कों और विद्यालयों का नाम शहीद सैनिकों के नाम किया जाना है, इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए। भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का शिविर लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिकों को बेहतर सीएसडी सुविधा के लिए सैनिक बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने पेंशन, सीएसडी की सुविधा को बेहतर बनाने, ऑनलाइन टोकन व्यवस्था को सरल, सुविधाजनक बनाने, परिवार रजिस्टर की नकल बनाने में आ रही समस्या सहित भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सुझाव समिति के समक्ष रखे। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह तोमर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (अवकाश प्राप्त) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, सहायक अधिकारी बलवंत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
पूर्व सैनिकों को बेहर सीएसडी सुविधा देने के लिए प्रस्ताव भेंजे अधिकारी- सीडीओ
RELATED ARTICLES