भीमताल/बेतालघाट/गरमपानी (नैनीताल)। शनिवार सुबह भीमताल के बोहराकून के जंगल में लगी आग क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परिसर तक पहुंच गई। विद्यालय परिसर में आग लगी देख शिक्षकों और स्कूली बच्चों ने बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। विद्यालय के शिक्षक मदन खिमाल ने बताया कि शनिवार सुबह जंगल में लगी आग विद्यालय तक पहुंच गई थी। वहीं जंगल में लगी आग से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। बेतालघाट के चापड़ वन पंचायत में आग लगने से हरे पेड़ जलकर नष्ट हो गए। धारी-खेरनी गांव के पास सड़क के ऊपर आग लगने से सड़क पर पत्थर गिरते रहे। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे किनारे स्थित थुवा की पहाड़ी में दोपाखी के पास आग लग गई। आग लगने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मी देर शाम तक आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान वन विभाग के खजान त्रिपाठी, नंदी पांडे, पूजा राणा, ज्योति जोशी, राजेश कुमार, चंदन सिंह आदि जुटे रहे।
इधर भवाली के महेशखान के जंगल में शनिवार की देर शाम आग लग गई। सूचना पर वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर दीप जोशी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।
जंगल की आग की 13 घटना हुई
हल्द्वानी। कुमाऊं में शनिवार को जंगल की आग की 13 घटना हुई है। इसमें 11 आरक्षित वन क्षेत्र और दो सिविल और वन पंचायत क्षेत्र में हुई हैं। इन घटनाओं में 26 हेक्टेयर में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। हालांकि 29 अप्रैल को हुई वनाग्नि की कुल 66 घटनाएं हुई। इसकी तुलना में जंगल की आग की घटनाएं कम हुई।
स्कूल तक पहुंची आग बच्चों ने बुझाई
RELATED ARTICLES