Friday, November 15, 2024
Homeउत्तराखण्डस्वच्छ दून एवं राइड फॉर सेफ्टी के उद्देश्य से कार और बाइक...

स्वच्छ दून एवं राइड फॉर सेफ्टी के उद्देश्य से कार और बाइक रैली आयोजित

स्वच्छ दून और राइड फॉर सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए रविवार को थ्रॉटल श्रॉटल देहरादून द्वारा आयोजित कार और बाइक रैली में दून वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थ्रॉटल एनिवर्सरी-2022 रैली द्वारिका चौक स्थित एडमायर हौंडा से शुरू हुई।
रैली राजपुर रोड, मसूरी डायवर्सन, मसूरी रोड स्थित थ्रॉटल श्रॉटल मोटो कैफे पर जाकर संपन्न हुई। मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। रैली में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा रैली में इतनी विंटेज कार और बाइक देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। इस आधुनिक युग के दौरान ऑटोमोबाइल प्रेमी अपने पुराने वाहनों को शानदार ढंग से रखे हुए हैं। रैली में उत्तराखंड पुलिस के जवान भी प्रतिभागियों के साथ अपनी बाइक पर साथ चले। थ्रॉटल श्रॉटल के सौरव प्रियदर्शी ने कहा थ्रॉटल रैली में विंटेज मोटरसाइकिल और विंटेज कारों के साथ सुपर बाइक, सुपर कार, लक्ज़री, विंटेज, क्लासिक, रेट्रो कार और बाइक शामिल रही। इनमें से कुछ कारों और बाइकों में लैंब्रेटा, वेस्पा, बजाज सुपर, बजाज प्रिया, जावा, येज़दी, बीएसए, रॉयल एनफील्ड, पद्मिनी फिएट, फोर्ड फ्लीट मास्टर, एमजी टीसी रोडस्टर, विल्लिस जीप, मारुति जिप्सी, कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, और बीएमडब्ल्यू लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। दर्शकों ने आकर्षक लग्जरी कारों और बाइक्स के साथ सेल्फी भी ली। समापन पर ईशा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा उनकी पहल ‘सेव सॉयल’ पर प्रस्तुति दी गई। प्रसिद्ध बैंड ‘भैरवाज’ ने भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम पौधरोपण भी किया गया। मौके पर जतिन अग्रवाल, अविनाश कपूर व अनेकों लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments