दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला में तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। 14 से 16 मई को आयोजित होने वाला शिविर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल, प्रथम स्वास फाउंडेशन स्पार्क मिडा और दून इंटरनेशनल स्कूल की ओर से लगाया जाएगा।
शिविर की मुख्य संयोजिका डॉ. अनामिका जिंदल एवं संयोजक संजय कुमार गर्ग ने बताया कि शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। जिनका पंजीकरण समय पर हो जाएगा उन तमाम लाभार्थियों के चिकित्सा परामर्श के आधार पर शिविर स्थल में ही कृत्रिम लगाए जाएंगे। 9412973492, 8430503030 और 9999698090 नंबर पर पंजीकरण कराया जा सकता है। अभी तक लगभग 95 पंजीकरण करवाए जा चुके हैं। विशेष रुप से कृत्रिम पैर कैलिपर के साथ ही पहली बार स्वचालित हाथ निशुल्क लगाए जाएंगे। दिव्यांगों के खाने व रहने की व्यवस्था आयोजक मंडल की ओर से निशुल्क की जाएगी। वहीं 14 मई को राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट और जौलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल की टीम भी कैंसर की निशुल्क जांच करेगी। 15 मई को होगी आम जनता के लिए चिकित्सकों की ओपीडी होगी। रविवार को कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक की गई। जिसमें प्रदीप गर्ग, दिनेश बड़थ्वाल, सुनील अग्रवाल, शशिकांत सिंगल, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, पुनीत मेहरा, आलोक थपलियाल, आदित्य अग्रवाल, अभय उनियाल, इंदु बाला, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, ललित आहूजा, आदि शामिल रहे।
दून इंटरनेशनल में लगेगा तीन दिवसीय शिविर
RELATED ARTICLES