देहरादून। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन की ओर से रविवार को किशननगर स्थित आत्माराम धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने स्कूल वैन, वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन में चारों तरफ से लोहे की जाली लगवाएं, फर्स्ट एड किट रखने के साथ ही कोविड के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल से कोविड के चलते स्कूल वैन वाहन चालक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से रोड टैक्स, परमिट फीस, जुर्माना आदि माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वाहन संचालक बैंकों की किश्तें भी जमा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में यदि बैंकों ने किश्त वसूलने के लिए दबाव बनाया तो संगठन बैंक या निजी कंपनी का घेराव करने से पीछे नहीं हटेगा।
स्कूल वैन वाहन चालक नियमों का सख्ती से करें पालन
RELATED ARTICLES