हल्द्वानी/भवाली। अपनी धरोहर संस्था की ओर से आयोजित उत्तराखंड राज्य की संस्कृति की प्रतीक गोल्ज्यू यात्रा बुधवार चार मई को हल्द्वानी पहुंचेगी। टीपीनगर चौराहे पर यात्रा दल का स्वागत होगा और यात्रा दल को गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर ले जाया जाएगा जहां रात्रि में जागर का भी आयोजन होगा।
धार्मिक यात्रा से जुड़े रवि दुर्गापाल ने बताया सोमवार 25 अप्रैल को बोना गांव धरती धार मुनस्यारी से शुरू हुई यात्रा यात्रा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, खटीमा, रुद्रपुर होते हुए बुधवार शाम छह बजे हल्द्वानी पहुंचेगी। पांच मई को नैनीताल, भवाली होते हुए घोड़ाखाल पहुंचेगी और छह मई को घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में हवन के साथ धार्मिक यात्रा का समापन होगा। इधर पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में गोल्ज्यू संदेश यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंच से जुड़े मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यात्रा गोल्ज्यू मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचेगी। रात आठ बजे से इष्ट देव गोल्ज्यू के जागर के माध्यम से गोल्ज्यू का आवाहन किया जाएगा। इधर, भवाली में संयोजक जीवन चंद्र जोशी, केसी सुयाल, नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, सूरज सिंह मेहरा, मनीष साह, कंचन बेलवाल, प्रकाश आर्य, भावना महरा, वर्षा आर्य, प्रगति जैन, शिवांशु जोशी, शेर सिंह बिष्ट आदि तैयारियों में लगे हैं।
बोना मुनस्यारी से शुरू हुई धार्मिक यात्रा आज पहुंचेगी हल्द्वानी
RELATED ARTICLES