डीएम, एसएसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे खेड़ा स्थित ईदगाह
रुद्रपुर। जिले में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। खेड़ा के ईदगाह में पहुंचकर डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी व एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अतिरिक्त जिले के दिनेशपुर, पंतनगर, गूलरभोज, शांतिपुरी आदि क्षेत्रों में भी ईद का पर्व मनाया गया।
मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे शहर भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खेड़ा स्थित ईदगाह पहुंचकर सामूहिक नमाज में शामिल हुए। उसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान खेड़ा परिसर में बच्चों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया। बच्चों के लिए झूले, खिलौने, खाने के लिए आइसक्रीम, बरफ का गोला सहित कई तरह के पकवान बिकने को आए। सीरगोटिया निवासी पूर्व पार्षद नदीम ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में शांति खुुशहाली के लिए दुआएं मांगीं। फिर एक दूसरे के घर ईद की बधाई देने पहुंचे। लोगों ने अपने घरों में सेवइयां, दही बड़े, बिरयानी आदि पकवान बनाए। इधर, कांग्रेस महिला कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर ईद की बधाई दी। वहां सीओ अमित कुमार, कोतवाल विक्रम राठौर, शहर इमाम जामा मस्जिद मौलाना इमामुद्दीन, नदीम खान, अनिल शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
हर्षोल्लास एवं आपसी सद्भावना के साथ मनाई ईद
गदरपुर/किच्छा। सकैनिया मोड़ पर स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना जाने आलम ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की। मिठाई बांटी गई। तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट एवं प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह के आस पास मुस्तैद रहे। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहां पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस, सिब्ते नबी, मोहम्मद आलम, जुल्फिकार अली, तारिक उल्ला खान, मुमताज अली, रहफूल हसन, शाकिर अली, फराहिम हुसैन, सैयद मुबारक हसन, लाल मोहम्मद, मो. रफी, नसीर अहमद, नबी जान आदि थे।
किच्छा में नगर की जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, छोटी मस्जिद, सुुनैहरी मस्जिद, कादरी मस्जिद, चूड़ी शाह मिंया के मजार वाली मस्जिद के अलावा बडिंया, सिरौलीकलां, दरऊ, नौगवां आदि में नमाज अदा करने वाले पहुंचे। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी नजाकत खान के आवास पर आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, गौरव बेहड़, बंटी पपनेजा, बबलू चौधरी, अरुण तनेजा, अशोक सिडाना, फिरासत खान, अशोक मित्रा, वीरेंद्र पाल सिंह बठला, सुनील सिंह, कुंदन लाल सक्सेना आदि थे।
मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा कर मांगी दुआ
खटीमा। लोगों ने मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा कर मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ मांगी।
दो साल से कोरोना महामारी के चलते लोग ईद की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं कर पा रहे थे। मंगलवार को नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद, ईदगाह पहुंचे। उन्होंने नमाज अदा कर मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। घरों में पकवान बनाए। विधायक भुवन कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद व ईदगाह पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। वहां मौलाना इरफानुल हक कादरी, नजमूूल हसन, इकबाला अहमद, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बॉबी राठौर, राजकिशोर सक्सेना, रवीश भटनागर, नासिर खान, राशिद अंसारी, पप्पू अली, विलाल यूनुस, रहीस अहमद, रहीस अंसारी, जावेद इदरसी, खलील अंसारी मुंशी आदि थे।
ग्रामीण क्षेत्र जमौर, मझोला, झनकट आदि मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। मझोला जामा मस्जिद के इमाम शाहिद हुसैन ने कहा कि जब तक आप फितरा, जकात अदा नहीं करेंगे, तब तक अल्लाह आपकी ईद-उल-फितर की नमाज कबूल नहीं करता। वहां मौलाना मखदूम कारी, मौलाना मुनकाद अली, अखलाक अंसारी, यूसुफ मियां, मंजूर अहमद, शेर मोहम्मद, अब्दुल शहीद, खलील अहमद, बब्बन, शमीम अख्तर, मुजीब अहमद, अनीस अहमद, नफीस अंसारी, ताहिर अंसारी आदि थे।
ईदुल फितर: नमाजियों ने की चैन और अमन की दुआ
सितारगंज। ईदगाह में जामा मस्जिद के खतीब मो. कासिम मिस्वाही ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई। रम्पुरा मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, मदीना मस्जिद, बाईपास कालोनी, उस्मानी मस्जिद, बलीनगर मस्जिद के साथ ही पंडरी, गोरीखेड़ा, नकुलिया, चीकाघाट, नयागांव, सिसैया, कठंगरी, नकपुरा, बिथा अकबर एवं नानकमत्ता के डियूढ़ी खेमपुर आदि गांवों की मस्जिदों में हजारों लोगों ने ईदुल फितर की नमाज अदा कर देश में चैन और अमन की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिले। जामा मस्जिद के खतीब मो. मिस्वाही ने कहा कि ईद खुशी का त्योहार है और आपसी भाईचारा व सौहार्द्र भी पैदा करता है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात था। एसडीएम तुषार सैनी ने नमाज के दौरान धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, सज्जाद अंसारी, पूर्व मंत्री हाजी अनवार अहमद, शमशुलहक मलिक, जिलानी अंसारी, हसनैन मलिक, डॉ. फरियाद हुसैन, मो. हसन बबलू, रईस रजा आदि थे।
हर्षोल्लास के साथ मनाई ईद
काशीपुर। एक महीने तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय ने मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। ईदगाह समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई।
वैश्विक महामारी के चलते बीते दो साल से सादगी से ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय ने इस बार ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई। मंगलवार को ईदगाह समेत नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में एकत्र होने शुरू हो गए थे। सुबह लगभग नौ बजे सैकड़ों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई और गरीबों को दान दिया। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कदिरी तहसीनी दारुलइस्ता ने काशीपुर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ाई तथा भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाताला से मांगी।
इस मौके पर मुख्य रुप से ईदगाह कमेटी के हसीन खान, एजाज अंसारी, जावेद खान, मुजीब आलम, अशरफ चौधरी, मेराज खान, हसन नूरी, नूर हसन नूरा, मोहम्मद रिजवान, हाजी अकबर अली, अबरार अहमद, मुशर्रफ हुसैन, एमए राहुल, अर्पित मेहरोत्रा, मनोज जोशी, राजेंद्र शर्मा, अरुण चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं, शांति व्यवस्था के लिए एसपी सिटी चन्द्र मोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी तथा एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
जसपुर। ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ईदगाह में शहर इमाम मौलाना अय्यूब नूरी ने नमाज अदा कराई। लोगों ने नमाज अदा कर देश की खुशहाली व अमनचैन के लिए दुआएं मांगीं। राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी ईदगाह मैदान में एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, हाजी जाहिद हुसैन, हाजी राशिद हुसैन, डॉ. एमपी सिंह, जाकिर हुसैन, इख्तियार अहमद, मोहम्मद आरिफ, डॉ. सुरेश कुमार, खड़क सिंह चौहान, मोहम्मद यामीन, आरपी सिंह, तरुण गहलोत, सुधीर विश्नोई आदि मौजूद रहे।
बाजपुर/केलाखेड़ा। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में ईद का त्यौहार पूरी अकीदत के साथ मनाया गया।
मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर बड़ी तादाद में नमाजी पहुंचे। मस्जिद ए गौसिया मुंडिया पिस्तौर के पेश इमाम कारी अमीर अहमद ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद दुआ में मुल्क में अमन चैन और भाईचारा बनाये रखने की दुआ मांगी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते सहित अन्य लोगों ने गले मिलकर बधाई दी। नगर की जामा मस्जिद में ईद की नमाज शहर के पेश इमाम कारी मोहम्मद सलीम ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके अलावा धनसारा, चकरपुर, कनौरा, जगन्नाथ पुर, रम्पुरा शाकर आदि ग्रामों में ईद धूमधाम के साथ मनाई गई।
इधर केलाखेड़ा स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के शाही इमाम मोहम्मद जाफर ने हजारों की संख्या में लोगों को ईद की विशेष नमाज अदा कराई। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कब्रिस्तान जाकर अपने–अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर दुआएं मांगी। वहीं, लोगों ने दादा मियां के मजार पर जाकर माथा टेका। ईदगाह में जगह कम पड़ने पर लोगों ने मुख्य मार्ग पर दरियां और चटाई बिछाकर ईद की विशेष नमाज अदा की। उधर ग्रामीण क्षेत्र रामनगर, गणेशपुर, सरकड़ी, भव्वानगला, टाण्डा आजम, टाण्डा डालचंद आदि में भी ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। वहां नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष हामिद अली, रिहान अली, इरफान अली, आसिफ अली, आरिफ अली, इमामी अंसारी, मोहम्मद सफी अंसारी, जावेद पासा, सलमान खान, नाजिम खान, अफरोज अहमद, राहा जान पासा आदि मौजूद रहे।
दो साल बाद गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो वर्ष से ईदुलफितर की नमाज खुले में अदा नहीं की गई थी। अधिकांश लोग एक-दूसरे से गले भी नहीं मिल सके थे। इस वर्ष कोरोना संक्रमण थमने के बाद मुस्लिम समुदाय में ईद को लेकर बेहद खुशी देखी गई। वहीं, नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
उजाला हॉस्पिटल ने मस्जिदों में बांटी मिठाई
सुल्तानपुर पट्टी। मंगलवार को ईदगाह में ईद की नमाज अदा की। बाद में मुस्लिम समुदाय ने ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। ईदगाह में सैय्यद रिहान मियां ने नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। उधर, ईद के मौके पर रामनगर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल व मानपुर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल में मिष्ठान वितरण किया। वहीं, उजाला हॉस्पिटल की ओर से शहर की सभी मस्जिदों में ईद की खुशी में मिठाई और जलपान वितरित किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज को अस्पताल कर्मियों ने मुबारकबाद भी दी।
ईदः नमाज अदा कर, एक दूसरे को दी मुबारकबाद
RELATED ARTICLES