नैनीताल। मूल रूप से नैनीताल निवासी और यहीं पले बढ़े फिल्म निर्माता संजय सनवाल की फिल्म पूनम को देश विदेश में तीस से अधिक अवार्ड प्राप्त हुए हैं। सनवाल की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों देहरादून में उनको सम्मानित किया।
फिल्म निर्माता सनवाल की शिक्षा यहां सेंट जोजफ कालेज से हुई है। फिल्म निर्माण के साथ सही वह लेखन में भी दक्ष हैं। बीते दो दशक में उनकी अलग-अलग फिल्मों को 40 से भी अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। सनवाल ने बताया कि पिछले साल उन्होंने पूनम नाम से एक फिल्म बनाई थी जिसमें बॉलीवुड के नामी कलाकार रजित कपूर, मीता वशिष्ठ, अनिल घिल्डियाल, राजेश आर्य व मदन मेहरा आदि ने काम किया। यह फिल्म उन बुजुर्गों पर आधारित है जिन्होंने बड़े लाड़ प्यार से अपने बच्चों को पाल पोसा था लेकिन आज के इस युग में किसी ने मजबूरी में तो किसी ने स्वार्थवश माता-पिता को घर से बाहर कर दिया है और मां-बाप एकाकी जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने रिलीज किया था। इस फिल्म को देश विदेश में 30 से भी ज्यादा अवार्ड मिल चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए संजय सनवाल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों अपने देहरादून स्थित आवास में सम्मानित किया। सनवाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में हुई है। फिल्म में 40 स्थानीय रंगकर्मियों और कलाकारों को काम मिला है।
नैनीताल निवासी फिल्म निर्माता संजय को सीएम ने दून में किया सम्मानित
RELATED ARTICLES