देहरादून। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध व नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल ने बुधवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने अधिकारी को अवगत करवाया कि छह साल से यूनियन के चुनाव नहीं हुए हैं। नगर आयुक्त ने जल्द चुनाव करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर सचिव अरुण अशर्फी, सोनू, चंदर, संदीप, बबीता, स्नेहलता, साहिल आदि मौजूद थे।