लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना संचालित की जा रही है। जिसमें बीस फीसदी अंशदान देने पर किसान अपने डीजल पंप सेटों को सोलर पंप सेंटों में परिवर्तित कर सिचांई में आने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। संबंधित ब्लाक या विभाग के रुड़की या हरद्विार कार्यालय में अंशदान जमा कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।