देहरादून। केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का पहली क्लास में दाखिला कराने की राह देख रहे अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन पहली क्लास में एडमिशन के लिए लॉटरी की दूसरी सूची जारी कर देगा। एक सूची पहले ही जारी हो चुकी है। जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है, वो 6 मई को आने वाली दूसरी लिस्ट में नाम चेक कर सकेंगे। इसमें भी नाम ना आये तो तीसरी लिस्ट से उम्मीद रखें। तीसरी लिस्ट के जारी होने की तारीख 10 मई तय है। इसके बाद केवीएस की ओर से एडमिशन के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतरिम सूची भी जारी की जाएगी। नाम kvsangathan.nic.in या www.education.gov.in/kvs/ पर जाकर देख सकते हैं।
कल आएगी केवि में दाखिलों की दूसरी लिस्ट
RELATED ARTICLES