देहरादून। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ललिता शर्मा ने अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बेल रोड की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। ललित शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी का कहना है कि बुधवार की दोपहर वह अपने घर जा रहे थे। घर के पास दूसरे समुदाय के तीन चार लड़के आए और हमला कर दिया। कार से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। बताया कि, मुश्किल से जान बचाकर वहां से निकला। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर समीर नाम के युवक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।