देहरादून। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु महाराज 14 मई को दून पहुंच रहे हैं। वह शनिवार की सुबह 10 बजे अपर तुनवाला आनन्द देव लोक आश्रम में पहुंचकर नवनिर्मित शिवालय का उद्धघाटन करेंगे। इस मौके पर वह विश्व जागृति मिशन के अनुयायियों को प्रवचन से भी निहाल करेंगे। विश्व जागृति मिशन के प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि आनन्द देव लोक आश्रम अपर तुनवाला में प्रातः 8 बजे से आचार्य कुलदीप पांडे के द्वारा हवन होगा, 10 बजे सुधांशु महाराज एयरपोर्ट से सीधे आश्रम में पहुंचेंगे और हवन की पूर्णाहुति में शामिल होंगे। हवन के पश्चात भजन कीर्तन होंगे और 12 बजे से सुधांशु महाराज प्रवचन करेंगे। मिशन की दून इकाई ने इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।