डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक ली। डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम को उद्योग संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए उद्योग मित्रों समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने उद्योग संगठन के पदाधिकारियों के अनुरोध पर नगर निगम के अधिकारियों को औद्योगिक आस्थान की नालियों की मरम्मत और सफाई कार्य करने और लाल पुल से औद्योगिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए जिला पंचायत से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में नाली, बाउंड्रीवाल, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्र लांघा रोड में पानी की निकासी, नगर निगम क्षेत्र के बाहर अव्यस्थित औद्योगिक आस्थानों में कूड़ा उठान आदि व्यवस्थाओं बनाये जाने के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अध्यक्ष इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन पंकज गुप्ता, एलडीएम पीएनबी अभिषेक व्यास, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंली रावत, सहायक निदेशक वीरेन्द्र राणा, आरओ यूकेपीसीबी डॉ. आरके चतुर्वेदी, आरएम सिडकुल गंभीर सिंह रावत, एई सीपीडब्लूडी मुकेश कुमार, एई पीडी पीडब्लूडी कपिल कुमार मौजूद रहे।
उद्योग मित्रों की समस्याओं का समय पर हो निराकरण : डीएम
RELATED ARTICLES