श्यामपुर क्षेत्र में हर रोज लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए यदि पुलिस और स्थानीय प्रशासन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करवाएं तो राह आसान हो सकती है। वीकेंड पर भी यातायात में काफी राहत मिल सकती है। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक करने के साथ ही वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर उन्हें दुरुस्त करना होगा। इससे यातायात तीन भागों में विभाजित हो जाएगा।
एनएच 58 के चौड़ीकरण होने के बाद हरिद्वार से नेपालीफार्म तक वाहन सरपट दौड़ कर पहुंच रहे हैं। नेपाली फार्म से ऋषिकेश पहुंचने की राह कठिन हो रही हैैै। वीकेंड (शनिवार-रविवार) को स्थिति बदत्तर हो जाती है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में पुलिस छोटे वाहनों (कार, लोडर छोटा हाथी) को नेपाली फार्म से ठाकुरपुर, खदरी, कृष्णानगर कॉलोनी, सीमा डेंटल कॉलेज होते हुए बैराज पुल तक भेज सकती है। इस मार्ग से नीलकंठ, स्वर्गाश्रम, जंपिंग हाईटस जाने वाले पर्यटकों की राह आसान हो जाएगी। इस वैकल्पिक मार्ग की दूरी करीब आठ किमी होगी। दूसरे वैकल्पिक मार्ग के रूप में छोटे वाहनों को नेपाली फार्म से देहरादून रोड पर निर्मल आई इंस्टीट्यूट वाले फ्लाइओवर के नीचे से एनजीए(निर्मल ज्ञान दान एकेडमी) खैरी खुर्द, भट्टोंवाला, कैनाल रोड होते हुए डीएसबी इंटरनेशनल के सामने गुमानीवाला में भेजा सकता है। इस वैकल्पिक मार्ग की दूरी करीब नौ किलोमीटर होगी। इन वैकल्पिक मार्गो पर वन वे के रूप में प्रयोग कर वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात मिल सकती है
वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कराएं तो हाईवे पर जाम से मिल सकती निजात
RELATED ARTICLES