Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डखनन कारोबारी खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा

खनन कारोबारी खटखटाएंगे अदालत का दरवाजा

लालकुआ। नंधौर, बरेली रोड और रामपुर रोड के अधिकांश स्टोन क्रशरों ने खनन सामग्री लेना बंद कर दिया है। इस मामले में क्रशर संचालकों का कहना है कि माल की डिमांड नहीं होने की वजह से खनन व्यवसायियों से उपखनिज खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। मजबूरन उन्हें खनन सामग्री लेनी बंद करनी पड़ी है।
स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि इस समय स्टोन क्रशर व्यवसायी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते क्रशरों के हालात अत्यधिक खराब हैं। ऐसे में खनन सामग्री न लेने का निर्णय शेष बचा है। इधर, मई में वाहनों का टैक्स जमा कर देने के बाद क्रशर संचालकों द्वारा खनन सामग्री लेने से इनकार करने के चलते वाहन स्वामी एवं खनन व्यवसायी परेशान हैं। खनन कारोबारियों का कहना है कि जल्द ही समतलीकरण और गौला रॉयल्टी के रेट में भारी असमानता को लेकर वह न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि समतलीकरण पहाड़ों में होता है जबकि सरकार द्वारा यह तुगलकी फरमान जारी कर हजारों खनन व्यवसायियों पर जबरन थोपा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments