Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डऔचक निरीक्षण : देहरादून में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिले...

औचक निरीक्षण : देहरादून में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिले ताले, राशन के लाले

देहरादून। देहरादून की सरकारी सस्ते गल्ले (राशन) की दुकानों की पोल रविवार को औचक निरीक्षण में खुल गई। अधिकारी पहुंचे तो तीन दुकानें बंद मिलीं। चार दुकानों में भारी अनियमिताएं मिली हैं। सात दुकान संचालकों को डीएसओ की ओर से नोटिस जारी किया गया है। रविवार को जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी और दुकान अनुभाग के पूर्ति निरीक्षक प्रभारी विभूति जुयाल ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। सुभाष नगर, टर्नर रोड, सोसाइटी एरिया, कारगी चौक, बंजारावाला, रायपुर, मोथरावाला आदि क्षेत्रों की दुकानों में छापेमारी की। टर्नर रोड, सोसाइटी एरिया और मोथरावाला में तीन दुकाने बंद मिलीं। यहां लोग राशन के लिए परेशान दिखे।
कारगी चौक, बंजारावाला, मोथरावाला और सोसाइटी एरिया की चार अन्य दुकानों में अनियमितताएं मिली। डीएसओ जसवंत कंडारी ने बताया कि जिन दुकानों में अनियमितता मिली है, उनमें राशन डीलर बायामैट्रिक से राशन नहीं दे रहे थे। एक दुकान में बाहर बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। कुछ दुकानों ने मुफ्त और सस्ता राशन भी नहीं उठाया था। सात दुकानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
12 में से सात में मिली खामियां
जिले में एक हजार के करीब राशन की दुकानें है। रविवार को 12 ही दुकानों को निरीक्षण किया गया तो कई खामियां मिली हैं। सवाल खड़ा हो रहा है कि जब एक हजार दुकानों का निरीक्षण होगा तो कितनी खामियां मिलेंगी?
डीएसओ बोले, शतप्रतिशत हो बायोमेट्रिक
डीएसओ जसवंत कंडारी ने दुकान अनुभाग प्रभारी विभूति जुयाल को निर्देश दिए हैं कि लगातार सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। जिले की समस्त सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों को आदेश दिए गए कि शतप्रतिशत बायोमेट्रिक से वितरण करवाया जाए।
अपील, अपात्र राशन कार्ड से नाम हटाएं
डीएसओ जसवंत कंडारी ने कार्ड धारकों से अपील की गई कि जो राष्ट्रीय खाद्य योजना के अंतर्गत अपात्र हैं, ऐसे कार्डों को स्वयं आकर संबंधित जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर दें, अन्यथा की स्थिति में विभाग नियमानुसार विशेष अभियान चलाकर ऐसे अपात्र कार्ड धारकों को चिह्नित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments