नैनीताल। साइबर ठगों ने मल्लीताल क्षेत्र निवासी युवक के खाते से 25 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार मल्लीताल निवासी राकेश कुमार के पास पांच मई को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक कर्मी बताते हुए केवाईसी अपडेट कराने की जानकारी दी। झांसे में आकर राकेश ने अज्ञात व्यक्ति को खाते से संबंधित जानकारी दे दी। इसी बीच राकेश के मोबाइल पर एक ओटीपी आया तो उन्होंने ओटीपी नंबर भी बता दिया। ओटीपी नंबर बताते ही राकेश के बैंक खाते से 25 हजार रूपये उड़ गए। राकेश ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है।
नैनीताल में युवक के खाते से 25 हजार पार किए
RELATED ARTICLES