हल्द्वानी। कलसिया नाले पर बने बैली ब्रिज की एप्रोच रोड नहीं बनने से भारी वाहनों को ब्रिज से गुजरने में दिक्कत आ रही है। इस कारण आए दिन कलसिया पुल के पास जाम लग रहा है।
एनएच ने कलसिया नाले में बैली ब्रिज को भारी वाहनों के लिए शुरू तो कर दिया है, लेकिन अभी तक एप्रोच रोड को सही नहीं किया है। एप्रोच रोड खराब होने के कारण ब्रिज से छोटे वाहनों के साथ भारी वाहनों को भी गुजरने में दिक्कत आ रही है। कई वाहन पुल पर चढ़ने के दौरान खड़े हो जा रहे हैं। उधर एनएच के एई एमबी थापा ने कहा कि जल्द ही एप्रोच रोड बनाई जाएगी।
रामपुर रोड पर गैस पाइपलाइन बिछाकर गड्ढे खुले छोड़े
हल्द्वानी। एचपीसीएल गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान भारी लापरवाही बरत रहा है। एक सप्ताह से रामपुर रोड पर गैस पाइपलाइन डालकर गड्ढों को अभी तक नहीं भरा गया है जो दुर्घटना का कारण बन रहा है। उधर व्यापारियों का आरोप है कि गड्ढे खोदने के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।