देहरादून। दून पैरामेडिकल कॉलेज में उत्तराखंड पैरामेडिकल चिकित्सा परिषद की एक टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। सत्र 2021-22 की मान्यता के लिए निरीक्षण में टीम ने यहां पर संसाधन, फैकल्टी ,प्रयोगशाला और उपकरणों समेत अन्य व्यवस्थाएं देखी। टीम में परिषद सदस्य और संयोजक मयंक राणा, सदस्य डॉ यतेंद्र सिंह, डॉक्टर आरके टम्टा मौजूद रहे। वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ एचके बंधु ,समन्वयक डॉ नेहा बत्रा, नोडल अधिकारी महेंद्र भंडारी ने टीम को सारी जानकारी दीं। इस दौरान बीएमएलटी, बीएमआरआईटी, बीओटीटी पाठ्यक्रमों के प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं कक्षा में मिले। टीम ने उनसे भी पूछताछ की टीम यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई।
पैरामेडिकल चिकित्सा परिषद की टीम ने किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES