Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डअतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध कब्जे हटाए

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध कब्जे हटाए

काशीपुर। नगरनिगम व राजस्व विभाग की टीम ने मुख्य बाजार और एससी गुड़िया मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। टीम ने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाई गईं स्लैब तुड़वा दीं और लोहे के जाल वेल्डिंग मशीन से कटवा डाले। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारियों को दुकानदारों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। प्रशासन ने आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।
बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, नायब तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, बीसी आर्य, कानूनगो फूल सिंह, लेखपाल नितिन शर्मा व दौलत सिंह पुलिस फोर्स के साथ एमपी चौक पहुंचे और अतिक्रमण हटवाने का अभियान शुरू कर दिया। नगर आयुक्त राय ने खुद घन संभालकर स्लैबें तोड़ी। टीम ने पूर्व में चिह्नित स्लैब और पक्का अतिक्रमण ध्वस्त किया। दुकानों के आगे व्यापारियों की ओर से नाले के बाहर बनाए गए लोहे के जाल वेल्डिंग मशीन से कटवाकर जब्त कर लिए।
इस तरह 127 स्लैब और लोहे के जाल हटाए गए। पहले दिन मुख्य बाजार और एससी गुड़िया मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों ने हल्का विरोध भी किया मगर प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कर दिया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात साहनी, जनित नरुला, अमन बाली, नितिन छाबड़ा, राजीव परनामी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।
लक्ष्मीपुर माइनर से नहीं हटा अतिक्रमण, जलभराव का खतरा
काशीपुर। शहर के बीचों बीच गुजरने वाली लक्ष्मीपुर माइनर से प्रशासन ने अतिक्रमण साफ नहीं कराया है। माइनर पर स्लैब पड़े होने से नहर की सफाई का कार्य शुरू नहीं हो सका है। शहर में गिरीताल के पास से लक्ष्मीपुर माइनर, रामनगर रोड, मोहल्ला गंज, कटरामालियान, लक्ष्मीपुर पट्टी से होते हुए होटल कार्बेट के सामने से गुजरती है। यह माइनर आठ से 20 फुट तक है। माइनर के एक ओर दुुकानें हैं। दुकानदारों ने माइनर पर स्लैब डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण की वजह से माइनर की सफाई नहीं हो सकी है जिसके शहर में इस बार भी बरसात के दौरान लोगों को जलभराव की सामना करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments